Menu
blogid : 875 postid : 148

कोई गारंटी नहीं

KADLI KE PAAT कदली के पात
KADLI KE PAAT कदली के पात
  • 82 Posts
  • 3239 Comments

कोई गारंटी नहीं

सफलता किस्मत से मिलती है !
हार को आप रोक नहीं सकते !
आप पूरी मेहनत करते हैं,
सचाई और इमानदारी से,
पूरी लग्न से जान लडा कर, काम करते हैं,
फिर भी आज की तरीख में आपको
सफलता मिल ही जायगी
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 

शहर में बहुत बडे बाबा जी आए हैं !
बडा अच्छा प्रवचन करते हैं !
लोक-परलोक की बातें बताते हैं !
बाबा जी भगवान से मिलने का द्वार बतायेंगे,
योग सिखायेंगे, या…….???
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 

आप बीमार हैं
भागे-भागे अस्पताल जाते हैं !
हाथ जोडकर डाक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हैं !
डाक्टर की पर्ची लेकर
मेडिकल स्टोर जा रहे हैं !
नोटों के बडे-बडे बंडल देकर
दवाई ला रहे हैं !
वो दवाईयां असली ही हैं
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 

चुनाव में आपने बढ-चढ कर भाग लिया है
नेता जी के वादों के बदले
अपनी रोज़ी-रोटी को कुर्बान किया है !
आपने अपने प्यारे नेता को
सच्चा और इमानदार मानकर वोट दिया है !
जीतने के बाद वो
अपने किए गए वादे निभायेगा
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 

आपने अपनी बेटी को पढाया, लिखाया
बडे चाव से उसकी शादी की !
कर्ज़ लेकर भी उसकी हर चाहत पूरी की !
अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया !
फिर भी आपकी बेटी की ससुराल में
स्टोव नही फटेगा !
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 

आपने अपनी मेहनत की सारी कमाई लगाकर
अपने बेटे को पढाया है !
प्रथम श्रेणी में पास होकर बेटे ने
आपका मान बढाया है !
फिर भी बिना रिशवत और सिफारिश के
उसको नौकरी मिल जायगी !
इसकी कोई गारंटी नहीं !

 राम कृष्ण खुराना

9216888063

https://www.jagran.com/blogs/khuranarkk

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to NAVEEN KUMAR SHARMACancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh