Menu
blogid : 875 postid : 50

कस्टमर फीडबैक

KADLI KE PAAT कदली के पात
KADLI KE PAAT कदली के पात
  • 82 Posts
  • 3239 Comments
कस्टमर फीडबैक  
 
आजकल मार्केटिंग का जमाना है !  जीवन के हर क्षेत्र में मार्केटिंग है !  यहाँ तक कि प्रेम और विवाह के मामले में भी !  आईये, एक स्तिथि कि कल्पना करते हैं !  मान लीजिये आप पार्टी में एक खूबसूरत युवती को देखते हैं !  इसके बाद मार्केटिंग कि शब्दावली में आप क्या-क्या कर सकते हैं ! —
 
१. आप उसके पास जाकर कहते हैं, “मैं बहुत अमीर हूँ, मुझसे शादी करोगी ?
      यह सीधी मार्केटिंग  है !
२. आपका एक दोस्त उसके पास जाकर आपकी ओर इशारा करते हुए कहता है कि “वो बहुत अमीर है उससे शादी कर लो !
      यह विज्ञापन है !
३. आप उस युवती के पास  जाते हैं और उसका फ़ोन नंबर लेकर अगली सुबह उसे फ़ोन करते हैं –
    “हाई, मैं एक अमीर आदमी हूँ, मुझसे शादी करोगी ?”
     यह टेल्ली मार्केटिंग है !
४.  आप उसके पास जाकर उसके  बालों की तारीफ करते हैं, उसके लिए कुर्सी खींचते हैं, और कहते हैं, : 
 बाई द वे मैं एक अमीर शख्स  हूँ, मुझसे शादी करोगी ?
       यह पब्लिक रिलेशन है !
५.   वह युवती ही आपके पास आकर कहती है, ” आप वही अमीर आदमी हैं न, जिनके बड़े चर्चे हैं !
       यह ब्रांड वैल्यू है !
६.  आप उस युवती से सीधे पूछते हैं, “मैं बहुत अमीर हूँ, क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?” और वह आपकी गाल पर एक तमाचा जड़ देती है !
      यह कस्टमर फीडबैक है !
 
दैनिक भास्कर में पढ़ा ! स्वादिस्ट (अच्छा) लगा ! सोचा ब्लॉगर-भईयों को भी परोस दूं !
 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh