Menu
blogid : 875 postid : 30

तीन इच्छाएं

KADLI KE PAAT कदली के पात
KADLI KE PAAT कदली के पात
  • 82 Posts
  • 3239 Comments

तीन इच्छाएं

 

 

मंच सजा हुआ था ! पंडाल में कुर्सीयां लगी हुईं थीं ! जनता मेरी जय-जयकार कर रही थी ! खुराना साहब की जय ! प्रधान मंत्री जी की जय ! खुराना साहब की जय ! खुराना साहब की जय ! प्रधान मंत्री जी की जय ! खुराना साहब की जय !

मेरे गले में फूलों के हार झूल रहे थे ! चारों तरफ ख़ुशी का माहोल था ! मेरे लिए विशेष रूप से एक कुर्सी सजी हुई थी ! मैं उस पर जाकर बैठ गया ! सभी मेरी जय-जयकार कर रहे थे !

तभी एक सुन्दरी हाथ में माईक पकडे स्टेज पर आई और माईक मेरे सामने लाकर बोली — ” सर, आप प्रधानमंत्री बन गए हैं ! देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं ! यदि हम आपसे कहें की आप अपनी तीन इच्छाएं बताएं तो आप क्या कहेंगे ? ”

“ठीक है” — मैं ने उत्तर दिया –” मेरी पहली इच्छा है की मेरा देश सचमुच महान देश बने ! सारी दुनिया इस देश का अनुसरण करे !

मेरी दूसरी इच्छा है की इस संसार से दुःख, रोग, और गरीबी दूर हो जाए !

और मेरी तीसरी इच्छा है की मेरे देश से भ्रस्टाचार बिलकुल जड़ से ही समाप्त हो जाए ! ”
पूरे पंडाल में तालियाँ गूँज उठी !

और मेरी नींद खुल गयी !

मैंने तो यह सपना देखा था ! परन्तु आप तो जग रहे हो !

में आपसे जागृत अवस्था में पूछना चाहता हूँ की यदि आपसे यह पूछा जाए की आपकी तीन इच्छाएं क्या हैं तो आप क्या जवाब देंगें !

                      (कृपया सोच कर   इसका जवाब अवश्य दें !)

राम कृष्ण खुराना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh